Form Instruction

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया

  • महाविद्यालय का फॉर्म भरने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाकर, ऑनलाइन रु100 जमा करके LURN प्राप्त कर लें। LURN का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
    बिना वैध LURN के कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क जमा करने के 24 घंटे बाद ही दूसरा चरण भर सकते हैं।
  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क की रसीद का प्रमाण रखें।
  • उम्मीदवार को निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए जैसा कि प्रॉस्पेक्टस में दिया गया है।
  • कृपया पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट भी रखें।
  • पंजीकरण फॉर्म में किए गए किसी भी संशोधन के बाद नए प्रिंटआउट लें।
  • उम्मीदवार को केवल अपना या अपने माता-पिता के मोबाइल नंबर का ही उल्लेख करना आवश्यक है।
  • ईमेल आईडी और मोबाइल दर्ज करते समय कृपया अत्यंत सावधानी बरतें।
  • सभी सूचना / संचार पंजीकृत ईमेल / मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे।
  • उम्मीदवार फोटो, हस्ताक्षर JPG / JPEG प्रारूप में होना चाहिए (अधिकतम अपलोड आकार केवल 100 KB है।)। - width 140 x height 130 (फोटो के लिए), width 130 x height 60 (हस्ताक्षर के लिए)
  • स्कैन किए गए मार्कशीट को वेटेज प्रारूप में होना चाहिए (अधिकतम अपलोड आकार केवल 120 KB है)।
  • JPG / JPEG प्रारूप में स्कैन किए गए वेटेज प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) (अधिकतम अपलोड आकार केवल 120 KB है)।
  • कृपया फॉर्म भरने से पहले फोटो, हस्ताक्षर, इंटरमीडिएट मार्कशीट की स्कैन छवि तैयार रखें।
  • SELF FINANCE कोर्स में किसी भी प्रकार का कोई रिजर्वेशन नहीं लागू होगा।
  • प्रवेश की प्रथम सूची विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए दी गयी प्रवेश अवधि के एक दिन पूर्व घोषित की जायेगी। अन्य सूचियों के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट देखें।
  • अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन मार्कशीट की प्रति / इंटरनेट कॉपी की प्रति भी अपलोड कर सकते है।
  • स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु (10+2) वर्ष का परिणाम आने के पश्चात ही अपने मार्क्स / भाग 2 भर सकते है।
  • PG/ LLB पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अंतिम वर्ष का परिणाम आने के पश्चात ही अपने मार्क्स / भाग 2 भर सकते है।
  • अभ्यार्थी अपना REGISTRATION FORM LOGIN करके MODIFY कर सकते हैं LOGIN के लिए यहाँ क्लिक करे CLICK HERE