Form Instruction

  • महाविद्यालय का फॉर्म भरने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर जाकर, ऑनलाइन रु100 जमा करके LURN प्राप्त कर लें। LURN का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
    बिना वैध LURN के कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क जमा करने के 24 घंटे बाद ही दूसरा चरण भर सकते हैं।
  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क की रसीद का प्रमाण रखें।
  • उम्मीदवार को निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए जैसा कि प्रॉस्पेक्टस में दिया गया है।
  • कृपया पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट भी रखें।
  • पंजीकरण फॉर्म में किए गए किसी भी संशोधन के बाद नए प्रिंटआउट लें।
  • उम्मीदवार को केवल अपना या अपने माता-पिता के मोबाइल नंबर का ही उल्लेख करना आवश्यक है।
  • ईमेल आईडी और मोबाइल दर्ज करते समय कृपया अत्यंत सावधानी बरतें।
  • सभी सूचना / संचार पंजीकृत ईमेल / मोबाइल नंबर पर ही भेजे जाएंगे।
  • उम्मीदवार फोटो, हस्ताक्षर JPG / JPEG प्रारूप में होना चाहिए (अधिकतम अपलोड आकार केवल 100 KB है।)। - width 140 x height 130 (फोटो के लिए), width 130 x height 60 (हस्ताक्षर के लिए)
  • स्कैन किए गए मार्कशीट को वेटेज प्रारूप में होना चाहिए (अधिकतम अपलोड आकार केवल 120 KB है)।
  • JPG / JPEG प्रारूप में स्कैन किए गए वेटेज प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) (अधिकतम अपलोड आकार केवल 120 KB है)।
  • कृपया फॉर्म भरने से पहले फोटो, हस्ताक्षर, इंटरमीडिएट मार्कशीट की स्कैन छवि तैयार रखें।
  • SELF FINANCE कोर्स में किसी भी प्रकार का कोई रिजर्वेशन नहीं लागू होगा।
  • प्रवेश की प्रथम सूची विभिन्न पाठ्यक्रम के लिए दी गयी प्रवेश अवधि के एक दिन पूर्व घोषित की जायेगी। अन्य सूचियों के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट देखें।
  • अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन मार्कशीट की प्रति / इंटरनेट कॉपी की प्रति भी अपलोड कर सकते है।
  • स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु (10+2) वर्ष का परिणाम आने के पश्चात ही अपने मार्क्स / भाग 2 भर सकते है।
  • PG/ LLB पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अंतिम वर्ष का परिणाम आने के पश्चात ही अपने मार्क्स / भाग 2 भर सकते है।
  • अभ्यार्थी अपना REGISTRATION FORM LOGIN करके MODIFY कर सकते हैं LOGIN के लिए यहाँ क्लिक करे CLICK HERE

Important Notice

    Fee Structure 2025-26
  • स्नातक प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित नहीं है, वे भी अपना फॉर्म भर लें। परीक्षा परिणाम आने पर अपना फॉर्म Edit करके इंटरमीडिएट के नंबर अपडेट करके फॉर्म पूर्ण कर लें।ऐसा न करने की स्थिति में आपका आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। और मेरिट लिस्ट में आपका नाम सम्मिलित होना संभव नहीं होगा।
  • LLB तथा PG प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियों का स्नातक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं है, वे भी अपना फॉर्म भर लें। परीक्षा परिणाम आने पर अपना फॉर्म Edit करके स्नातक के नंबर अपडेट करके फॉर्म पूर्ण कर लें। ऐसा न करने की स्थिति में आपका आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। और मेरिट लिस्ट में आपका नाम सम्मिलित होना संभव नहीं होगा।